सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के पक्षी ग्राम के नाम से प्रसिद्ध चावंडिया गांव में स्थित धर्म तालाब के मध्य स्थित चावड़ा माता मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से विद्युत सजावट की गई है, जिसमें चलते नवरात्रि में माता का मंदिर जगमगा उठा है, नवरात्रि महोत्सव के चलते ग्रामीण और शहर से लोग माता के दर्शनो के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं । ग्रामीण सुनील सेन ने बताया कि नवरात्रि में महिलाओं द्वारा माता जी के गीत व खेणा पार्टी द्वारा भारत बोलने का कार्यक्रम चलता है । मंदिर से बाहर तक बनी पुलिया पर विद्युत साज सज्जा आकर्षण का केंद्र बनती है । जिससे आसपास के लोग वहां पहुंच दर्शन के साथ ही सेल्फी लेते दिखाई देते हैं ।।